Punjab:Faridkot Dera Premi Pradeep Murder Case|डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

2022-11-11 58

#FaridKot #DeraPremiMurder #AccusedArrested
कोटकपूरा में डेरा अनुयायी की हत्या मामले में 6 आरोपियों में से 3 को पकड़ लिया गया है। तीनों आरोपियों को दिल्ली स्पेशल सेल ने पटियाला के गांव बख्शीवाला से दबोचा। स्पेशल सेल ने 6 आरोपियों की शिनाख्त कर ली थी। इनमें 2 नौजवान पंजाब के है, जबकि 4 हरियाणा के बताए जा रहे हैं।वहीं डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने फरीदकोट शहर में संदिग्ध नौजवानों के घरों पर दबिश दी। सादिक रोड पर रहने वाले भूपिंदर सिंह गोल्डी और मनप्रीत सिंह मनी के घर पर छापे मारे गए हैं।